नेत्रहीन दिव्यांगों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल

 स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय हाई स्कूल में बच्चों को वितरित किए गए स्कूल बैग 

हरिद्वार 12 अक्टूबर( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तराखंड में एकमात्र स्वय वित्तपोषित स्वामी अजरा नंद अंध विद्यालय हाई स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग और सामान्य बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक और अध्यक्ष स्वामी स्वयंमानंद ने बताया कि स्वामी अजरा नंद अंध विद्यालय हाई स्कूल उत्तराखंड का एकमात्र स्वयं वित्त पोषित अंध विद्यालय है। जो हाई स्कूल तक दिव्यांग और सामान्य बच्चों को निशुल्क शिक्षा देता है साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले 500 बच्चों को स्कूल ड्रेस कॉपी किताबें भी वितरित की जाती हैं ।स्कूल ट्रस्ट के द्वारा अपने संसाधनों के माध्यम से संचालित किया जाता है। बच्चों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है ।विद्यालय की सहयोगी समाजसेवी अनीता वर्मा ने बताया कि विद्यालय की स्थापना स्वामी स्वामी अजरानंद जी महाराज ने नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के लिए की थी लेकिन स्वामी अजरानंद महिला आश्रम ट्रस्ट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए क्षेत्र के समस्त बच्चों के लिए विद्यालय के द्वार खोल दिए, उसका परिणाम यह है कि 80 नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के लिए चल रहे इस विद्यालय में 400 से ज्यादा बालक बालिकाएं निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने समाज से इस विद्यालय को उदारता पूर्वक सहयोग करने की अपील करते हुए उन माता-पिता से भी कहा कि जिन परिवारों में कोई भी दिव्यांग नेत्रहीन बालक हो उसे इस विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें जिससे उसका जीवन प्रकाशमान हो सके।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के जमालपुर कला में मनाया विश्व योग दिवस

भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा ने बच्चों संग मनाया विश्व योग दिवस हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के जमालपुर कला ...