भगवानपुर झबरेड़ा 7 अक्टूबर (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता रुड़की क्षेत्र ) भाजपा जिला हरिद्वार सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक नियुक्त होने के पश्चात पूर्व सैनिक बृजेश त्यागी ने पूर्व सैनिकों के भाजपा संगठन सैनिक प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए भगवानपुर और झबरेड़ा में विधानसभा संयोजक नियुक्त किए । पूर्व
सैनिक प्रकोष्ठ की मीटिंग झबरेड़ा विधानसभा के गांव मुंडेट में अंकुर त्यागी के निवास पर और दूसरी मीटिंग भगवानपुर विधानसभा के गांव बिंदु खड़क में चौधरी रोहतास जी के आवास पर की गई इनको भगवान पूर विधानसभा से संयोजक नियुक्त किया गया और अंकुर त्यागी को झबरेड़ा विधानसभा से संयोजक नियुक्त किया गया सभी पूर्व सैनिकों को पार्टी की जानकारी दी गई और आगे की रणनीति के बारे में बताया गया इस मौके पर जिला सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक बृजेश त्यागी जी, सह संयोजक गंगा सिंह बिष्ट जी, आदेश कुमार त्यागी जी, चौधरी नीशू सिंह जी, चौधरी रोहतास सिंह जी, चौधरी उधम सिंह जी, अंकुर त्यागी जी, सुशील गोयल जी, चौधरी कृष्णपाल जी, चौधरी कंवर पाल जी, चौधरी राजकुमार जी, चौधरी सेठ पाल जी चौधरी सौरभ, चौधरी मोहित आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment