दिव्य योग मंदिर कार्यकाल में पूर्ण हुआ नवरात्र अनुष्ठान

 हरिद्वार 14 अक्टूबर( विमल कुमार) शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर  7 अक्टूबर से गायत्री महायज्ञ पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बाल कृष्ण जी के द्वारा दिव्य योग मंदिर कनखल में आयोजित किया जा रहा था। आज नवमी के पावन दिवस पर महायज्ञ सम्पूर्ण हुआ इस अवसर पर योग ऋषि स्वामी


रामदेव जी ने यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर उपस्थित सभी सन्यासी व भाई बहनो को आशीर्वाद प्रदान किया माँ अम्बे से पतंजलि परिवार की ओर से समस्त देशवसियों के स्वस्थ व सम्पन्नता की प्रार्थना करी व स्वामी रामदेव जी ने पतंजलि परिवार की विकास यात्रा दिव्ययोग मंदिर के प्रांगण से ही आरम्भ हुई जो आज योग व आयुर्वेद के क्षेत्र में सबसे विश्वसनीय व प्रमाड़िक संस्थान के रूप में समाज व देश की सेवा में कार्यरत है  महायज्ञ के पूर्ण होने के पश्चात स्वानी रामदेव जी व आचार्य बाल कृष्ण ने सैकड़ों कन्याओ का भी पूजन कर आदर व श्रद्धा से भोजन करा कर समस्त नारी जाती के प्रति अपना व पूरे पतंजलि परिवार की ओर से सम्मान व्यक्त किया इस समापन अवसर पर  श्री राम भरत श्री राकेश मित्तल विमल कुमार भाजपा के पूर्व राज्ययोजना सदस्य व अंकुर गुप्ता कवेंद्र कुमार उत्तम सिंह चौहान अधिवक्ता व नगर के सैकड़ों सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था थी    माँ दुर्गा से प्रार्थना है सभी नागरिक सैदेव सुखी व सम्पन्न व निरोग रहे। विजयदशमी पर्व की सभी को हार्दिक मंगलकामनाएँ व्यक्त कर यह महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...