आम आदमी पार्टी को झटका प्रदेश उपाध्यक्ष ने साथियों के साथ थामा भाजपा का दामन


आप के प्रदेश उपाध्यक्ष कपरवान समर्थकों सहित भाजपा में शामिल


देहरादून 8 अक्टूबर   (जे के रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) आम आदमी पार्टी को आज एक बड़ा झटका लगा है 


वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद कपरवान ने आप छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी मुख्यालय में  राज्य सभा सांसद व भाजपा में शामिल होने वाले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेश बंसल ने उन्हें पटका पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे। 

  इस अवसर बद्रीनाथ विधायक श्री महेंद्र भट्ट, डॉ देवेंद्र भसीन,  विनय गोयल, कार्यालय सचिव कौस्तुबानंद जोशी ,  सीताराम भट्ट, राजकुमार पुरोहित,  सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...