क्या मोदी जी ने पुष्कर सिंह धामी को दे दिया है अगला मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि उत्तराखंड यात्रा राजनीतिक रूप से कहीं पुष्कर सिंह धामी के लिए लॉटरी निकलने जैसी खुशी तो लेकर नहीं आई ?मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज और आज के अखबारों में छपी खबरें तो यही संदेश देती है की 2022 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही होंगे जिस तरह से मोदी जी ने पुष्कर सिंह धामी के कार्यों और उनकी योजनाओं की तारीफ की है और उन्हें 2025 में सशक्त उत्तराखंड बनाने की कार्य योजना को लेकर लक्ष्य दिया है ,उससे तो यही साफ होता है की 2022 मैं अगर भाजपा जीती है तो प्रदेश की कमान युवा मुख्यमंत्री के हाथों में ही होगी। इससे जहां मुख्यमंत्री बनने की आस लगाए बैठे कांग्रेस से आए और भाजपा के नेताओं के मंसूबों पर पानी फिरता दिखाई देता है वही कार्यकर्ताओं और संगठन को भी मोदी जी स्पष्ट संदेश दे गए हैं की पार्टी में गुटबाजी के लिए कोई स्थान नहीं है। सबने मिलकर पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ना है इससे जहां गढ़वाल, कुमाऊँ ,पहाड़ी ,मैदानी की राजनीति करने वाले भाजपा के नेताओं को स्पष्ट संदेश मिला है वही मोदी जी की यात्रा पुष्कर सिंह धामी के लिए एक वरदान से कम नहीं है उन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में जिस प्रकार मोदी जी को प्रभावित किया है वह काबिले तारीफ है मोदी जी की यात्रा यह भी संदेश दे गई है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में निशंक जी कि अब कोई संभावना नहीं रही है क्योंकि यहां कुछ हलकों में यह भी कहा जा रहा था की निशंक को केंद्र से हटाकर उत्तराखंड की कमान सोने की कवायद चल रही है लेकिन मोदी जी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति व्यवहार और मित्रतावत् संबोधन बहुत कुछ कह गया है ।सतपाल महाराज ,मदन कौशिक ,धन सिंह रावत ,हरक सिंह रावत ,त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत को इस यात्रा ने हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया है और उन सबको यह स्पष्ट संदेश भी है कि पार्टी में अनुशासनहीनता, टांग खिंचाई, गुटबाजी सहन नहीं की जाएगी आने वाला समय ,निस्संदेह पुष्कर सिंह धामी का है ।प्रदेश की कमान युवा मुख्यमंत्री के हाथों में ही रहेगी और समन्वय के साथ अगर पार्टी ने काम किया तो साठ का लक्ष्य भी असंभव नहीं है जैसा कि इन दिनों निर्दलीय और कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो रहे हैं उससे तो यही लगता है कि युवा उत्तराखंड युवा मुख्यमंत्री के हाथों में ही सुरक्षित है
No comments:
Post a Comment