मंच और माइक से दूर रहने वाले सक्षम के कार्यकर्ताओं को मिली उत्तराखंड सक्षम की कमान



सक्षम के प्रांत सचिव ललित पंत  बने अध्यक्ष और सह सचिव कपिल रतूड़ी बने उत्तराखंड सक्षम के  प्रांत सचिव

हल्द्वानी 10 अक्टूबर  (भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी )उत्तराखंड सक्षम की प्रांत बैठक में प्रांत अध्यक्ष *श्री प्रीतम कुमार गुप्ता जी* की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन *एन आई बी एच* देहरादून में आयोजित की गई । आज की इस बैठक में *मुख्य अतिथि* के रूप में सक्षम के *राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर सुकुमार जी* एवं *विशिष्ट अतिथि* के रूप में *उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी श्री राम कुमार मिश्रा जी* उपस्थित रहे । इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां अनेक दायित्वधारियों के दायित्वों में महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए , वही मंच और माइक से दूर रहकर आम कार्यकर्ता के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन करने वाले प्रांत सचिव श्री ललित पंत जी* की *कर्तव्य निष्ठा , मेहनत* एवं उनका संगठन के प्रति *समर्पण* को देखते हुए उन्हें सक्षम प्रांत उत्तराखंड का *अध्यक्ष* मनोनीत किया गया । जिसका उपस्थित प्रांत पदाधिकारियों द्वारा *ओम ध्वनि उच्चारण*  एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अनुमोदन किया गया । इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं दायित्व धारियों ने *आदरणीय ललित पंत जी* के निर्देशन में संगठन को मजबूत बनाने एवं दिव्यांग जनों के हित में कार्य करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा *श्री ललित पंत जी* के उज्जवलमय भविष्य की कामना भी की । इसी क्रम में *श्री प्रीतम कुमार गुप्ता जी* को सक्षम प्रांत उत्तराखंड का *संरक्षक* एवं *श्री कपिल रतूड़ी जी* को *प्रांत सचिव* का दायित्व सौंपा गया। आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री *डॉक्टर सुकुमार जी* ने अपने उद्बोधन में कहां की मनोनीत सभी नवनियुक्त दायित्व धारी अवश्य ही सक्षम उत्तराखंड को संपूर्ण राष्ट्र में एक प्रतिष्ठित स्थान दिलाने के लिए प्रयास करेंगे । उन्होंने सभी दायित्व धारियों से परिचय लेते हुए उनके द्वारा पूर्व में किए हुए कार्यों एवं उनके अपने पदों पर रहते हुए आगे को जिस प्रकार भी उत्तराखंड सक्षम  दिव्यांगों के हितों के लिए कार्य कर सकें, उसके लिए उनके विचार जाने और उनको अनेक सुझाव भी दिए ,जिससे कि वह *सक्षम* में अपनी सार्थकता सिद्ध कर सकें। *डॉक्टर सुकुमार जी* ने कहा कि सक्षम उत्तराखंड ने जिस प्रकार हरिद्वार में एक *ऐतिहासिक नेत्र कुंभ* का सफलआयोजन करके उत्तराखंड में ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के लिए एक अविस्मरणीय एवं अनुकरणीय कार्य किया है उसी प्रकार सक्षम उत्तराखंड अन्य प्रांतों में भी इस प्रकार के आयोजनों में अपना उत्कृष्ट योगदान देगा । आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में सक्षम  उत्तराखंड प्रांत के *संरक्षक श्री ललित मोहन उप्रेती जी , प्रांत उपाध्यक्ष श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत ,उपाध्यक्ष श्री श्याम धानिक , प्रांत सह सचिव श्री भुवन गुणवंत , प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख श्रीअनन्त प्रकाश मेहरा कुष्ठ बाधित प्रकोष्ठ की महिला प्रमुख श्रीमती जयश्री भंडारी ,प्रांत महिला सह प्रमुख श्रीमती पिंकी बिष्ट* आदि सहित अनेक  *दायित्व धारी एवं कार्यकर्ता* मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन *कल्याण मंत्र* पढ़कर किया गया । ललित पंत जी को उत्तराखंड सक्षम का प्रांत अध्यक्ष बनने एवं कपिल रतूड़ी जी को सक्षम का प्रांत सचिव बनने पर सक्षम उत्तराखंड के युवा प्रमुख प्रदीप सैनी जिला हरिद्वार के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि ललित पंत जी एवं उनके सहयोगी कपिल रतूडी जी सरल व्यक्तित्व के सौम्य और व्यवहारिक व्यक्ति हैं जिन के नेतृत्व में हरिद्वार नेत्र कुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और इस सफलता के पीछे कहीं भी वह इसका श्रेय लेते हुए दिखाई नहीं दिए हैं उन्होंने सक्षम के राष्ट्रीय संगठन का आभार प्रकट करते हुए


कहां की यह नई जोड़ी उत्तराखंड सक्षम को आगे बढ़ाएगी और दिव्यांगों के हित में बेहतर काम करेंगी ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा का स्थापना समारोह संपन्न हुआ

  भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा ने आयोजित किया अधिष्ठापन समारोह हरिद्वार 30 जून भारत विकास परिषद की शिवालिक  शाखा ने सुंदर सांस्...