ललित पंत बने उत्तराखंड सक्षम के अध्यक्ष सचिव रहेंगे कपिल रतूड़ी




  देहरादून 10 अक्टूबर (अनंत मेहरा ) सक्षम की राष्ट्रीय संगठन मंत्री  डॉक्टर सुकुमार जी के द्वारा प्रांत उत्तराखंड की एक विशेष बैठक ली गई। बैठक में सर्वप्रथम प्रांत कार्यकारिणी में विशेष परिवर्तन किया गया। उपरोक्त जानकारी प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत मेहरा ने देते हुए बताया कि इस परिवर्तन में प्रांत उत्तराखंड के अध्यक्ष के रूप में श्री ललित पंत जी को एवं प्रांत सचिव के रूप में श्री कपिल रतूड़ी जी को नियुक्त किया गया पूर्व से अध्यक्ष श्री प्रीतम गुप्ता जी सचिव श्री ललित पंत जी एवं सह सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी को उनके पदों से कार्यमुक्त किया गया एवं नवनियुक्त दायित्व को लेकर उनको शुभकामनाएं दी गई। सभी के द्वारा ओंकार की ध्वनि से अध्यक्ष एवं सचिव नवनियुक्त पद को स्वीकार किया गया।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं की सक्षम में चल रही गतिविधियों से अवगत हुए एवं सभी कार्यकर्ताओं के दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु विचार भी उन्होंने जाने। इस दौरान उन्होंने रक्त से संबंधित एवं अधिगम अक्षमता दिव्यांगताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इस ओर विशेष ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है उन्होंने कहा प्राणदा प्रकोष्ठ प्रमुख इस ओर ध्यान देकर ऐसे अभिभावकों की पूर्ण जानकारी रख सकते हैं जिनके बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित हैं एवं इस समूह को समय-समय पर सहायता देना अथवा दिलाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।इसके अतिरिक्त बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ के प्रमुख को अधिगम अक्षमता की ओर ज्यादा कार्य करने के लिए उन्होंने जागरूक किया। सभी दायित्व धारियों से उनसे संबंधित दायित्व पर चर्चा की गई और उनका मार्गदर्शन आदरणीय डॉक्टर सुकुमार जी के द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

चौखंबा संस्था ने लगाया स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर

हरिद्वार 11 जून चौखंबा स्वयं सेवी संस्था  द्वारा कृपाल नगर आश्रम के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे...