बाबा हठयोगी के सानिध्य में होगा मां पीतांबरा यज्ञ अनुष्ठान

 🚩 *तीर्थ नगरी हरिद्वार में माँ पीताम्बरा के साधक श्री विजेंद्र पाण्डे जी ( गुरू जी) लोक कल्याण हेतु१५ दिन साधनारत रहेगें,२० अक्टूबर को होगा १२ घण्टे का दिव्य हवन*


 *ब्रह्मकुण्ड चंडीघाट,हटयोगी आश्रम में होगें समस्त कार्यक्रम*


  *साधना शुभारंभ करायेंगे हरिद्वार आध्यात्मिक क्षेत्र की प्रमुख हस्ती महाराज बाबा हटयोगी जी* 🚩


 हरिद्वार 6 अक्टूबर सुदीप बनर्जी संवाददाता गोविंद कृपा श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र



सत्य साधक श्री विजेंद्र पाण्डे जी (गुरू जी )हटयोगी आश्रम  हरिद्वार (चंडी घाट )में प्रथम नवरात्र के शुभ अवसर पर लोक कल्याण हेतु निराहार  साधना दिनांक ७- १०-२०२१ को दोपहर १२ बजकर ११मिनट से २०अक्टूबर तक साधनारत रहेंगे।२० अक्टूबर को सायं ७ बजे से २१ अक्टूबर प्रातः ७ बजे तक १२ घण्टे का दिव्य हवन कार्यक्रम होगा। साधना शुभारंभ के समय महाराज हटयोगी जी सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहेंगी।उत्तराखंड सरकार के पूर्व राज्य मंत्री श्री ललित पन्त, बद्रीनाथ के पुरोहित श्री हरिकिशन किमोठी जी ,प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्री जे पी बडोनी जी,भद्रकाली मंदिर  समिति के अध्यक्ष श्री योगेश पन्त जी,राष्ट्रीय सहारा के प्रतिनिधि श्री प्रशांत शर्मा जी, सक्षम हरिद्वार के जिलाध्यक्ष श्री जगदीश लाल पाहवा जी, सक्षम संगठन के प्रान्त युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी जी,प्रमुख उद्योगपति श्री लोकेश पन्त जी,लाइव टीवी उत्तराखंड प्रभारी श्री रमाकांत पन्त जी, मुख्य संपादक श्री राजकुमार तिवारी जी, गुरूजी के मुख्य सहायक श्री विनोद तिवारी जी, लाइव टीवी के हरिद्वार के संपादक श्री संजय वर्मा जी,सामाजिक कार्यकर्ता  पंडित श्री गोपालत कृष्ण बडोला जी आदि ने लोक कल्याण के इस पुण्य कार्य में आम जन से भी भाग लेने का अनुरोध किया है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...