🚩 *उत्तराखंड सक्षम की प्रान्त बैठक ९ अक्टूबर २०२१ को एन आई बी एच देहरादून में सायं ५ बजे से*
*राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. सुकुमार जी के सानिध्य में होगी बैठक, उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी श्री राम मिश्रा जी का भी रहेगा सानिध्य* 🚩
हरिद्वार 6 अक्टूबर( अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ .सुकुमार जी ९ अक्टूबर सायं ५ बजे एन आई बी एच देहरादून में सक्षम उत्तराखंड प्रान्त की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेकर उत्तराखंड सक्षम के प्रान्त स्तरीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन कर पदाधिकारियों को संगठन सम्बन्धित आवश्यक निर्देश देगें। उपरोक्त जानकारी सक्षम उत्तराखंड के प्रदेश सचिव ललित पंत ने देते हुए बताया कि बैठक में सक्षम की सम्पूर्ण प्रान्त कार्यकारिणी ,सभी प्रान्त प्रकोष्ठों के प्रमुख व सह प्रमुख, सभी आयामों के प्रमुख एवम् सह प्रमुख बैठक में अपेक्षित है।सभी अपेक्षित पदाधिकारियों को इस महत्वपूर्ण बैठक आवश्यक रूप से भाग लेना है।अतः बैठक में सभी अपेक्षित पदाधिकारियों से निश्चित तिथि, स्थान व समय पर बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया जाता है।
No comments:
Post a Comment