ऑस्ट्रेलिया में हिंदी का मान बढ़ा रही है सोमा नायर

  हिंदी दिवस पर विशेष 

---------------------------


ऑस्ट्रेलिया में हिंदी का मान बढ़ा रही है सोमा नायर


ऑस्ट्रेलिया में हिंदी भाषा और साहित्य की निरंतर सेवा करते हुए लेखिका कवि एवं समाजसेवी सोमा नायर को एक लम्बा अंतराल हो गया है उनके द्वारा जहां ऑस्ट्रेलिया में हिंदी के उत्थान के लिए एक साहित्यिक संस्था गठित की गई है वही हिंदी की साधना करने वाले लेखको और कवियों को एक मंच भी प्रदान किया गया है दिल्ली निवासी सोमा नायर वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में सपरिवार निवास कर रही है लेकिन अपनी भाषा अपनी संस्कृति और मातृभूमि के प्रति उनका अनन्य भाव उन्हें भारत और हिंदी से जोड़े रखता है आज हिंदी दिवस पर हिंदी की अलख ऑस्ट्रेलिया में जगाने वाली सोमा नायर को गोविंद कृपा परिवार की ओर से हार्दिक बधाई हम अपेक्षा करते हैं की बहन सोमा नायक हमारे मित्र आदरणीय शशि नायक जी के साथ यूं ही ऑस्ट्रेलिया में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में संलग्न रहते हुए



मां भारती का मान बढ़ाते रहेंगे अपनी जड़ों से कट चुके उन हिंदुस्तानियों को अपनी भाषा और संस्कृति से जुड़े रखेंगे जो भारतीय होते ही पश्चिमी सभ्यता और भाषाओं के रंग में रंग चुके हैं ।   

 जय मां भारती।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...