-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बढ़ावा दे रही है़ एस बी आई शाखा भीमगोडा हरिद्वार :- प्रबंधक स्मिता हरिद्वार 14 सितम्बर (नीरज सिरोही) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हर नागरिक तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) शुरू की थी । जिसमें साल में सिर्फ 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का बीमा मिल जाता है । वही हरिद्वार में इस योजना का लाभ लोगो तक पहुँचने लगा है भारतीय स्टेट बैंक भीमगोडा शाखा। हरिद्वार के भीमगोडा स्थित एस बी आई बैंक द्वारा इस योजना के बारे में लोगो को अवगत करवाया जा रहा है तथा अधिक से अधिक लोगो का इस योजना के माध्यम से बीमा करवाया जा रहा है । वही sbi शाखा प्रबंधक श्री मति स्मिता ने बताया कि , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को जीवन ज्योत्ति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा करवाया जा रहा है । इसके तहत इस योजना से जुड़ने वाले हर व्यक्ति को सालाना मात्र 330 रुपये जमा करने होंगे । शाखा प्रबंधक स्मिता ने बताया कि , 18 से 50 वर्ष तक आयु वाले कोई भी व्यक्ति बैंक में बचत खाते के माध्यम से इस योजना से जुड़ कर लाभ उठा सकते है । बताया कि , पॉलिसी द्वारा दिये गए लाभ को उठाने के लिए अपने आधार कार्ड को सहभागी बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य है । उन्होंने बताया कि , पॉलिसी द्वारा दी जाने वाली क्लेम प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है । वही हरिद्वार के कई लोग इस योजना से जुड़े व प्रधानमंत्री की इस पहल को सराहनीय बताया ।
No comments:
Post a Comment