रक्षाबँधन पर्व

 हरिद्वार 22 अगस्त (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा) हरिद्वार। हरिद्वार में सावन पूर्णिमा के अवसर परजहां हर की पौड़ी पर श्रद्धालु भक्तों ने गंगा स्नान कर पूजन किया वहीं तीर्थ नगरी के तीर्थ पुरोहितों ने अपने यह जवानों की दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें रक्षा सूत्र बांधे।

 भाई बहन के प्रेम के प्रतीक  रक्षाबंधन के त्यौहार का जहां  आध्यात्मिक महत्व है वहीं इसका सामाजिक महत्व भी है आज बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके देव और स्वस्थ जीवन की कामना की वहीं भाइयों ने अपनी बहनों के मान सम्मान की रक्षा का आजीवन संकल्प लिया,बहनों ने भाइयों की कलाई पर सुंदर सुंदर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास का मनाया।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...