सक्षम ने कोटद्वार में दिव्यांगो को बँधे रक्षा सूत्र



 *सक्षम कोटद्वार ने दिव्यांगो संग मनाया रक्षाबंधन* 


कोटद्वार नगर निगम सक्षम द्वारा  रक्षाबंधन के अवसर पर सिम्मलचौर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में दिव्यांगो के साथ मनाया गया रक्षासूत्र का कार्यक्रम। इस अवसर पर क्षेत्र के दिव्यांगों को रक्षासूत्र पहनाकर उनके हर सम्भव मदद करने की प्रतिज्ञा सक्षम कार्यकर्ताओं द्वारा ली गई।


  कोटद्वार  22अगस्त (कपिल रतुडी)    सक्षम कोटद्वार नगर निगम के अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह रावत जी की अध्यक्षता में आहूत इस दिव्यांग  रक्षासूत्र कार्यक्रम में प्रान्त सह सचिव श्री कपिल रतूड़ी ने कहा कि रक्षासूत्र कार्यक्रम सक्षम का अभिन्न कार्यक्रम है और इस दिन पूरे देश मे सक्षम कार्यकर्ता दिव्यांग भाई बहनों को रक्षासूत्र पहनाकर मिष्ठान वितरित कर उनकी हर सम्भव मदद का वचन उन्हें देते है। *प्रान्त सह सचिव श्री कपिल रतूड़ी ने कहा कि सक्षम स्केन ( सक्षम कोविड एक्शन नेटवर्क )के माध्यम उत्तराखंड के प्रत्येक जिले के दिव्यांगो को दिव्यांग कोविड सेवा निधि से राशन , दवा, प्लस ऑक्सिमीटर आदि उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगो को स्केन का राष्ट्रव्यापी टोल फ्री नम्बर 01206904999 भी जारी किया जिससे कोई भी दिव्यांग कोविड के दौरान इस नम्बर पर बात कर अपने लिये राशन, दवा, मेडिकल सहायता आदि की मांग कर सकता है* ।  श्री कपिल रतूड़ी ने कहा कि दिव्यांगो की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में इस माह के अंतिम सप्ताह में सक्षम के प्रांत पदाधिकारी गण राज्य के समाज कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्य व शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहा है।


रक्षासूत्र कार्यक्रम में सक्षम के *नगर अध्यक्ष श्री योगम्बर सिंह रावत जी द्वारा निर्मित "सक्षम गुल्लक" को भी दिव्यांगो को समर्पित किया गया।* 

कार्यक्रम में सक्षम नगर उपाध्यक्ष श्री गोविंद डंडरियाल, डॉ बी एस नेगी, सक्षम दुगड्डा ब्लाक के अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन गौड़, नगर निगम महिला प्रमुख श्रीमती पिंकी खंतवाल, श्री गौरव जोशी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...