दिव्यांग पुनर्वास



 *दिव्यांग जनों हेतु विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिव्यांग जनों को सिखाया गया आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाना।*

देहरादून 21 अगस्त  (अनंत मेहरा) *  जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र-देहरादून स्थित श्रवण बाधित दिव्यांगजन प्रशिक्षण केंद्र गीता भवन देहरादून के तत्वाधान में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के संयुक्त समन्वय में प्रशासन के निर्देशानुसार आज एक शिविर दिव्यांग जनों के लिए सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के उप कार्यालय श्रवण बाधित दिव्यांगजन व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र पर एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अस्थि दिव्यांग श्रवण बाधित दिव्यांग एवं अन्य दिव्यांग जनों ने भी प्रतिभाग कर स्वरोजगार अपनाने के लिए इस प्रशिक्षण को प्राप्त किया।

 शिविर मैं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ अलका पांडे ने दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी।जबकि लीड बैंक की अधिकारी मीनाक्षी नेगी ने बैंक से संबंधित लोन प्राप्त करने के लिए जानकारी देकर दिव्यांग जनों के चेहरे पर खुशी ला दी। इसी क्रम में रायपुर की सहायक समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी उपाध्याय ने समाज कल्याण से संबंधित जानकारी दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराई ।

इस मौके पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के पुनर्वास अधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने दिव्यांग जनों को सभी प्रशिक्षणो को प्राप्त कर अपनी स्वेच्छा से स्वरोजगार में आगे बढ़ने को आह्वान किया। उन्होंने बताया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र प्रत्येक दिव्यांगजन को सशक्त बनाने का पूर्ण प्रयास कर रहा है जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे अपना अहम रोल अदा कर रही हैं वह प्रतिदिन दिव्यांग जनों के लिए चल रही सभी योजनाओं से लाभान्वित करा रही हैं । 

शिविर में श्रवण बाधितो की बहुलता होने के कारण दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रशिक्षित रितु एवं कशिश ने भारतीय सांकेतिक भाषा का उपयोग कर दिव्यांग जनों के साथ पूर्ण रूप से संप्रेषण किया एवं इसके अतिरिक्त अतिथि स्वरूप पहुंचे रोटरी क्लब के मेंबर सुधीर जोली जी ने इस प्रकार के प्रशिक्षण को सराहना की एवं हर संभव प्रयास करने का पूर्ण आश्वासन भी दिलाया।

कार्यक्रम में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की समन्वयक निरुपमा सूद,उमेश ग्रोवर, मनोचिकित्सक सलोनी,कृत्रिम अंग तकनीशियन दिनेश एवं ग्रामोद्योग  विभाग से विजय जुयाल,सुदीप जुगराण एवं ट्रेनर वंदना उपस्थित रही।

प्रतिभागी जनों में श्रवण बाधित, अस्थि दिव्यांग एवं अन्य दिव्यांग जनों में महेंद्र सिंह पवार,प्रवीण कालरा, संजय कुमार प्रजापति,अभिषेक सिंह बिष्ट, जयदीप सिंह,सुरेंद्र पोखरियाल, कोमल कश्यप, रुचि ,लक्ष्मी, किरण, छाया, गीता ,सूची,मिनी,राहुल, कमल सिंह रावत, श्याम सिंह, रितु शर्मा ,नारी निकेतन संवासिनी केंद्र से रेखा, कुमकुम, कनक, पिंकी, दिव्या, उर्मिला, शालिनी, काजल, सुमन पाल, हेमलता आदि दिव्यांगजन प्रतिभागी रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...