सुबोध राकेश के नेतृत्व में भगवान पुर में हुआ अजय भट्ट का जोरदार स्वागत




*आशीर्वाद जन यात्रा के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश  एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ फूल माला और पुष्पों की वर्षा से किया भव्य स्वागत*


*भगवानपुर*! भारतीय जनता पार्टी की आशीर्वाद यात्रा के तहत भगवानपुर से गुज़रते हुए पूर्व राज्य मंत्री केंद्र सरकार सुबोध राकेश और सैंकड़ो समर्थकों ने किया केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का स्वागत अजय भट्ट के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और नरेश बंसल का भी किया गया स्वागत फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ किया गया स्वागत सुबोध राकेश ने कहा कि आशीर्वाद जन यात्रा कार्यकर्ताओं के लिए जोश उत्पन्न हो रहा है वही सुबोध राकेश ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा से 2022 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सक्रिय हो चुका है और 2022 में दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी इस शुभ अवसर पर सुशील चेयरमैन,पवन प्रधान,प्रवीण ठाकुर,अनिल प्रधान,सत्येंद्र प्रधान,डॉक्टर राजेश सैनी,उमेश त्यागी,साजिद प्रधान,जॉनी प्रधान,पवन प्रधान कॉलशो, अर्जुन मुखिया,राजू प्रधान ,मास्टर सतपाल सिंह रघुवंशी,हिमांशु चौधरी,सुरेंद्र वर्मा,जगदीश सैनी, अरविंद चेयरमैन,आदिल प्रधान, अयूब अली,इरफान सभासद, प्रतिनिधि,उवैस अली,नीरज कुमार,रमेश चंद,प्रियांशु त्यागी, संदीप चौधरी,पाल सभासद,अरविंद मोहितपुर, जॉनी रूहल्की,प्रवीण मानकपुर, सचिन सैनी,जावेद अली,राव शाहाबाज राणा,राजू कुंजा, राकीब अली,नंदकिशोर,राजेश सोलंकी,अक्षय चौधरी,नीटू सैनी, नीटू बलेकी,महकार चौधरी, शुभम चौधरी,रोहित कुमार,मोंटी चौधरी, सचिन,सौरव इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...