जिला भाजपा कार्यालय पर रेखा वर्मा ने किया भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन




हरिद्वार 30 अगस्त ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पहुंची भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन द्वारा दिए जा रहे कार्यों में जुटने का आवाहन किया उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा इस समय राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान एवं बूथ समिति सत्यापन अभियान के रूप में दो प्रमुख कार्यक्रम चल रहे हैं उन्हें गंभीरता से लेते हुए सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें क्योंकि बूथ ही हमारे संगठन की सबसे अहम कड़ी है हमारा बूथ सबसे मजबूत मंत्र को ध्यान में रखते हुए कार्य करने पर जोर दिया एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनकल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं वह अत्यंत सराहनीय है उनके युवा नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा किए गए आवाहन अबकी बार 60 पार में हरिद्वार जिले के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि हम हरिद्वार जनपद की सभी सीटों पर रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त करने जा रहे हैं इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक जाकर कार्य करने को कहा इस अवसर पर जिला महामंत्री आदेश सैनी, विकास तिवारी जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला मंत्री आशु चौधरी, मनोज पवार सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, वरिष्ठ नेता प्रमोद शर्मा, दिनेश शर्मा, सभासद गरिमा सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कुमार दौलत, नितिन चौहान आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अप्रैल में करेगा विशाल सम्मेलन ललित पंत बने संयोजक

* स्वतंत्रता सेनानी एवम् उत्तराधिकारी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक हल्द्वानी में सम्पन्न*       सक्षम के उत्तराखंड प्रांत अध्यक्ष ललित...