हरिद्वार ग्रामीण 17 अगस्त (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा)
सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार, उत्तराखंड की विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के विधानसभा अध्यक्ष श्री गजे सिंह सैनी जी के निवास ग्राम भोवापुर चमरवाल में श्री अरुण सैनी जी (जिला अध्यक्ष),श्री आदेश सैनी(जिला उपाध्यक्ष),श्री आशीष सैनी(जिला संगठन मंत्री) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सैनी समाज को जागरूक एवं सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप क्लास 10 और 12 के बालक एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भरत सिंह सैनी जी(पुर्व प्रधान)के द्वारा की गई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री भूप सिंह सैनी जी ने सैनी समाज को जागरूक कर अपने विचार व्यक्त किये।मंच संचालन मा०रजनीश सैनी के द्वारा किया गया।विधानसभा कार्यकारणी में श्री अंकित सैनी,श्री विकास सैनी, श्री विशाल सैनी ,श्री विश्वजीत सैनी,श्री विकास सैनी,श्री आशीष सैनी,श्री हिमांशु सैनी,श्री राहुल सैनी,श्री सुभम सैनी के साथ संमानित गण में कु०शीतल सैनी,अनु सैनी,शिवानी सैनी,कोमल सैनी,सूरज सैनी,विशेष सैनी आदि शामिल हुएlअनुपम सैनी सोशल मीडिया प्रभारी विधानसभा भगवानपुर
No comments:
Post a Comment