टोडा कल्याण पुर के ग्रामीणो की समस्या का हुआ समाधान

  रूडकी / टोडा कल्याण पुर  1 अगस्त (संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  खानपुर विधान सभा के अन्तर्गत ग्राम  टोड़ा कल्याणपुर के सभी ग्रामीण पिछले कई वर्षों से कच्चे ओर कीचड़ भरे रास्ते से जुंझ रहे थे। हमारे सभी ग्रामीणों की एक बड़ी समस्या थी। जो हमारे गांव के अड्डे से लेकर चरखी कहे जाने वाले स्थान तक काफी प्रयास  करने के बाद  मंडल उपाध्यक्ष संजय सैनी के द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर गांव  टोडा कल्याण पुर के एक मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और जिला पंचायत रानी देवयानी के द्वारा किया गया। सभी ग्रामीणों की ओर से  विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन 



और  जिला पंचायत रानी देवयानी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया। 

        

    

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सीताराम धाम आश्रम में प्रारंभ हुआ गुरुदेव स्मृति समारोह

साकेतवासी श्रीमहंत मोहनदास रामायणी जी महाराज को संत समाज देगा श्रद्धांजलि हरिद्वार 30 जनवरी वैष्णव संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत साकेत वासी श्र...