सक्षम के स्थापना दिवस पर दिव्यांगो को वितरित की राहत सामग्री

 *सक्षम स्थापना दिवस पर दिव्यांगजन हेतु चलाई गई कोविड राहत सामग्री विशेष मुहिम।* 

 देहरादून /हर्बरट पुर 21 जून (अनंत प्रकाश मेहरा) 


दिव्यांगजन हेतु राष्ट्रीय स्तरीय संस्था सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल सक्षम के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज एक विशेष मुहिम देहरादून जिले के निकटवर्ती एवं ग्रामीण स्थानों पर चलाई गई जहां पर कुछ ऐसे दिव्यांग जनों को चिन्हित कर कोविड विशेष राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसमें राशन किट, सैनिटाइजर,मास्क एवं कुछ आवश्यक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां है इस दौरान सक्षम के प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा एवं डिंपल मेहरा,पछवा दून विकलांग अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सैनी एवं सक्षम की प्राणदा प्रकोष्ठ प्रमुख निरुपमा सूद तथा ऋषभ सैनी उत्तम टॉक अभिनव सैनी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...