व्यपारियो के समर्थन में आया यूकेडी



 हरिद्वार 3 जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


  उत्तराखंड क्रान्ति दल के जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि हम इस निष्ठुर उत्तराखण्ड सरकार से मांग करते हैं कि व्यपारियों पर कुछ रहम करें अब ऐसा लगने लगा है कि व्यापारी ही करोना फैला रहा व्यापारी ही सब का दुश्मन है इसलिए उसे व्यापार करने से रोका जा रहा । बच्चों की स्कूल फीस,बिजली का बिल, दुकान का किराया आदि कई चिताओं से व्यपारी घिरा है परंतु सरकार को इनकी ये चिंताएं दिखाई नहीं दे रही।

यूकेडी हरिद्वार जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि क्या सरकार का फर्ज नही बनता की वह अपने प्रदेश की रीढ़ की हड्डी व्यापारी को मदद कर कुछ तो आर्थिक सहायता के रूप में राहत प्रदान करे..

 जहां उत्तराखंड सरकार को इस कोरोना काल में व्यपारियो ओर उनके परिवार के प्रति सहानुभूति होनी चाहिए थी वही ये निर्दयी सरकार उन पर मुकदमे दर्ज कर व्यपारियो का उत्पीडन कर रही है 

यूकेडी उत्तराखंड सरकार से मांग करती है कि इस विपदा की घड़ी में दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाये व्यपारी वर्ग पर किये गए सभी मुकदमे वापस लिये जाए और व्यपारी वर्ग को आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए।

इसका लाभ केवल व्यपारियो को ही नही समस्त प्रदेश की जनता को होगा ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...