स्वामी हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज ने जरूरतमंदो को वितरित किया राशन

 ज्ञान कुटिया गट्टू घाट में स्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज ने जरूरतमंदो को वितरित किया राशन 

निराश्रित, वृद्धजनो, विधवाओ को करोना काल में दिया राशन

यमकेश्वर/गट्टू घाट 3 जून (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश)  पौड़ी गढवाल की यमकेश्वर विधान सभा के अन्तर्गत गट्टू घाट गाँव में श्रीस्वामिनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज ने करोना काल में ग्रामीणो को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से गट्टू घाट स्थित ज्ञान कुटिया आश्रम में क्षेत्र के जरूरतमंदो, वृद्धजनो, विधवाओ को आटा, चीनी, चाय पत्ती, चावल, मसाले जैसे खाद्य सामग्री की किट वितरित की। उन्होंने बताया कि स्वामी  सत्यानंद महाराज के सहयोग से पैतीस किलो राशन से भरी पचास किट वितरित की गयी। इस अवसर पर  स्वामि आनंद स्वरूप शास्त्री, स्वामि धर्मानंदन, स्वामि गंगा सागर, स्वामि जयेन्द्र शास्त्री आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल प्रातः हर की पौड़ी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

हरिद्वार 7 मई उत्तराखंड सरकार के  पूर्व कबीना मंत्री "श्री मंत्री प्रसाद नैथानी", के संयोजन में धर्मनगरी ...