नारसन में जिला बाल संरक्षण ईकाई का जागरूकता कार्यक्रम

 नारसन 23 फरवरी  (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)   जिलाधिकारी के निर्देशानुर एवं प्रोबेशन अधिकारी के दिशानिर्देश में जिला बाल संरक्षण ईकाई रोशनाबाद के तत्वावधान में बालक योजना के तहत ब्लाक नारसन में बाल संरक्षण को लेकर खंड विकास अधिकारी मनीष त्यागी की अध्यक्षता में ए क कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बाल संरक्षण अधिकारी मेघा पुरोहित, विधी सह परिविक्षा अधिकारी रेणू उपाध्याय ने दत्तक ग्रहण योजना और पोक्सा कानून सहित बाल अधिकार और सुरक्षा के विषय में जानकारी दी। आउटरिच कार्यकर्ता आशीष सैनी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में काउंसलर अलका अग्रवाल एवं विभाग के सम्बंधित अधिकारियों ने बाल कल्याण संरक्षण आयोग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी भी प्रदान की इस अवसर पर समाजसेवी जोगेन्द्र कुमार, चेतना सैनी आदि उपस्थित रहे। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...