सुबोध राकेश ने किया संत रवि दास लीला का शुभारंभ




*भगवानपुर*23 फरवरी (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)   संत शिरोमणि गुरु रविदास जी जयंती के उपलक्ष्य में भगवानपुर क्षेत्र के गांव हाल्लूमजरा में लीलाओं का मंचन हुआ। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने लीला का शुभारंभ किया। सुबोध राकेश ने कहा कि कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने यह सिद्ध कर दिया  है कि सच्ची भक्ति और श्रद्धा के द्वारा ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। लोग उनके दर्शन से प्रभावित होकर उनके शिष्य बनते चले गए।  पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज से बुराइयों को दूर किया जा सकता है। इसी शुभ अवसर पर योगेंदर बी०डी० सी०,हितेश प्रधान,नीटू मागेराम,रवि कुमार,नीरज कुमार, बबलू मास्टर, प्रीतम सैनी, चमकेश सैनी, विनय कुमार, राजाराम, मा० ज्ञानचन्द, डा० राजेश्वर, डा० मकेश, नरेश कटारिया ,रमेश लाला, नीटू, मोनू, गोपी कुमार, नवीन कुमार, अक्षय कर्णवाल, एव  समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...