राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायान परिषद में शरीक हुए पूर्व निदेशक डॉ एन.पी. महेशवरी

ऋषिकेश, 16 फरवरी।( अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषि केश) 


   महाविद्यालय ऋषिकेश के पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. एन.पी. महेश्वरी ने महाराष्ट्र व कर्नाटक मंे यूजीसी की स्वायतशासी संस्था राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद में तुंगा महाविद्यालय कर्नाटक तथा एमडी पलेशा कॉमर्स कॉलेज धूल (महाराष्ट) के सदस्य के रूप में प्रतिभाग कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एन.ए.ए.सी.) संस्थान के (गुणवत्ता दर्जे) को समझने के लिए महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों अथवा अन्य मान्यता-प्राप्त संस्थानों जैसे उच्चतर शिक्षा संस्थानों (एचईआई) मूल्यांकन तथा प्रत्यायन की व्यवस्था करता है। प्रो. महेश्वरी जी के इस प्रतिभाग से ऋषिकेश महाविद्यालय के सभी अध्यापकगण हर्षित है। प्राचार्य महाविद्यालय ऋषिकेश, प्रो पंकज पंत, कैप्टेन डॉ.सतेन्द्र कुमार, प्रो गुलशन ढींगरा, प्रो राजेश नॉटियाल व अन्य प्रध्यापकों ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशियां जाहिर कर उन्हें बधाई प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...