राम काज किये बिना हमे कँहा विश्राम

 संघ कौन सी घुट्टी पिलाता है?


हरिद्वार मे एक कार्यकर्ता बैंक में चेक व नक़दी जमा कराने पहुँचे. काफी सारे चेक देखकर बैंककर्मी के माथे पर शिकन आ गई. बैंककर्मी की स्थिति को भांपते हुए कार्यकर्ता ने आग्रह किया कि आपकी सीट ख़ाली है, मैं स्वयं कम्प्यूटर का जानकार हूँ.... यदि अनुमति दें तो यहाँ बैठकर सारी फीडिंग मैं कर देता हूँ.


कार्यकर्ता के सहयोग और समर्पण भाव को देख बैंककर्मी ने भाव विह्वल होकर कहा - आपको संघ कैसी घुट्टी पिलाता है? गत एक महीने से लगातार गांव-गांव और घर-घर जाकर दिनभर धन एकत्रित करते हो, प्रतिदिन बैंक में हिसाब भी देने आते हो,

इतना समय समर्पण के बाद भी आप में इतनी शक्ति है कि आप हमारे सहयोगी बनने के लिए तत्पर हो... कहां से आती है, आपके अंदर समर्पण की यह भावना? सचमुच धन्य है यह संगठन..


कार्यकर्ता मुस्कुरा दिया और मन में चल रहा था.....मन मस्त फकीरी धारी है, बस एक ही धुन जय-जय भारत.....


- स्वामी अनिलानंद



No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...