हरिद्वार 9 फरवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
भारतीय जनता पार्टी एक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में संपन्न हुई बैठक में विगत 7 फरवरी को जोशीमठ में आई दैवीय आपदा में ग्लेशियर के फट जाने से हुई भीषण तबाही में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया वही आपदा आने के तुरंत बाद से मौके पर पहुंचे उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की सक्रियता को लेकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा की जोशीमठ में आई भीषण आपदा के तुरंत बाद जिस प्रकार उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने तुरंत वहां पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में करने के निर्देश दिए उससे एक काफी भयावह स्थिति टल गई है वही जिस प्रकार उन्होंने घटनास्थल पर ही रह कर रात गुजारी और आज अस्पताल में भर्ती लोगों से भी मिलकर उनका हालचाल पूछा यह उनकी सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचायक है इस त्वरित कार्रवाई के लिए हरिद्वार के कार्यकर्ता उनको बधाई और धन्यवाद ज्ञापित करते हैं
भाजपा पार्षद दल के उप नेता राजेश शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की सक्रियता और केंद्र सरकार की सजगता के कारण एक बड़ा और भीषण हादसा होने से टल गया वरना ऋषिकेश और हरिद्वार में भी स्थिति भयावह हो सकती थी इसके लिए उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का भी आभार जता बैठक में पार्षद निशा नौडीयाल नेपाल सिंह श्यामल दबोडिया निशा पुंडीर संजय पुंडीर
मदन गोपाल सिराज सुभाष सैनी धीरेंद्र गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment