कीर्तिनगर (संतोष मेहता संवाददाता गोविंद कृपा कीर्ति नगर)
तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने कोतवाली कीर्तिनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया है, इस दौरान SSP ने जनसंवाद कार्यक्रम में जन समस्या सुनी है।
मंगलवार को ब्लॉक सभागार में तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कीर्तिनगर पहुंचने पर महिलाओं ने इनका भव्य स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने जनसंवाद में जनप्रतिनिधियों व महिलाओं की समस्या सुनी है। उन्होंने कहा कि हर सम्भव समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
कोतवाली के निरीक्षण पश्चात परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय अभिलेख, माल खाने का निरीक्षण किया।
कर्मचारियों द्वारा अस्लाह/कारतूस की जानकारी/हैंडलिंग करवायी गयी। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण अभिलेखों जैसे-अपराध रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किया गया है।
अधिकारी/कर्मचारीगणों समस्या एवं सुझाव पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment