अति सामान्य परिवार भी सहयोग राशि दे कर समर्पण अभियान को कर रहे हैं सार्थक
हरिद्वार 10 फरवरी (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण)
भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान की अंतिम तिथि जैसे जैसे निकट आ रही हैं वैसे वैसे संग्रह टोलीया हर घर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत समिति के मीडिया प्रभारी संजय वर्मा अनीता वर्मा के नेतृत्व समर्पण निधि संग्रह टोली रमा विहार फेज टू कालोनी जमालपुर कंला में एक ऐसे अति सामान्य परिवार में पहुँची जिसके घर पर पक्की छत भी नहीं थी लेकिन मन में अपार श्रद्धा भाव के साथ एक सौ रुपये अर्पित किये और हमारे अभियान को सार्थक किया जिसका उदेश्य ही हर परिवार की सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस अभियान में जुटी टोली को ऐसे कयी अवसर देखने को मिले जिसमें अमीर आदमी बहाने कर रहा है और गरीब आदमी आगे बढ़ कर भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अर्पित कर रहा है।
No comments:
Post a Comment