कोविड की जांच के लिए लगे काउंटर

 हरिद्वार 26 फरवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कुम्भ मेले को कोविड की किली छाया से मुक्त करने के लिए सरकार सक्रिय हो गई है।  हरिद्वार कुम्भ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियो के लिए सरकार ने  फास्ट कोविड जांच की व्यवस्था भीमगोडा बैरियर, हरकी पौड़ी, कोतवाली चौराहे ,ऋषि कुल सहित जगह, जगह  कोविड जांच के काउंटर लगाऐ है  जिनमें यात्रियो को 15 मिनट में जाँच रिपोर्ट मिल रही है। सरकार के इस कार्य की स्थानीय लोगो ने प्रशंसा की है। देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के संस्थापक अध्यक्ष एवं नरसिह भवन धर्मशाला के संचालक राजेन्द्र राय ने कहा कि  सरकार के इस कदम से देश में हरिद्वार कुम्भ को लेकर सकारात्मक संदेश जाएगा ।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व आयुर्वेद परिषद ने मनाई महर्षि चरक जयंती

हरिद्वार 30 जुलाई  विश्व आयुर्वेद परिषद  परिषद उत्तराखंड हरिद्वार इकाई के द्वारा महर्षि चरक जयंती उत्सव का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवा...