हरिद्वार 2 दिसंबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कुम्भ मेले की व्यवस्थाओ को लेकर मेला अधिकारी दीपक रावत ने होटल एसोशिएसन, धर्मशाला प्रबंधक समितियों, व्यपार मंडलो के प्रति निधियों के साथ सीसी आर टावर में बैठक कर उनके सुझाव माँगे। इस बैठक में जिला व्यपार मंडल के पदाधिकारीयो, शहर व्यापार मंडलो प्रतिनिधियों ने कुम्भ मेले को सुरक्षित ,सुविधाजनक,व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिला व्यपार मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुलाठी, कमल ब्रजवासी, देवभूमि धर्मशाला प्रबंधक सभा के संरक्षक अनिरूद्ध भाटी, होटल एसोशिएसन के पदाधिकारी आशुतोष शर्मा, विरेन्द्र शर्मा, सूर्य कांत शर्मा, मिंटू पंजवानी, शिव कुमार कश्यप, महेश गौड़, सच्चेन्द्र झा, संजय त्रिवाल, सहित शहर के विभिन्न व्यपार मंडलो के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिये। जिन्हें कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने अमल में लाने का आश्वासन दिया। इस बैठक में कुम्भ मेला अधिकारी स्वास्थ्य ने कोविड 19 के दृष्टिगत की जा रही तैयारी योजनाओं की भी जानकारी दी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत, फल ,छतरी एवं प्रसाद

अक्षय तृतीया पर दिया गया दान अक्षय फलदाई होता है:-अनिरुद्ध भाटी श्री मानव कल्याण आश्रम में अक्षय तृतीया पर वितरित किया गया शरबत , फल और छाते...