भगवान पुर 2दिसम्बर (राज वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) ग्राम मोहित पुर में कुछ दबंग ग्रामीणों ने गुली नामक तालाब पर अपनी जमीन पर जाने के लिए रास्ता बनाने हेतु तालाब पर ही भराव करना शुरू कर दिया, इसकी सूचना एस०डी०एम० भगवानपुर को मिलते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी ने मौके पर अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर अवैध भराव रुकवाया। पत्रकारो ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की तो कुर्बान चौकीदार ने बताया कि उक्त तालाब के पानी की निकासी ना होने के कारण आस-पास के घरों में पानी भर जाता हैं, पूर्व अगस्त माह में इसकी शिकायत उप-जिलाधिकारी से की गई थी जिस पर उप जिलाधिकारी मौके पर आकर उक्त तालाब की सफाई के लिए आपदा के अंतर्गत 06 लाख रु की स्वीकृति दी थी जिसके अंतर्गत प्रधान पिता ने एक दिन जे०सी०बी० लगाकर कुछ सफाई कराई जिससे पिछली योजना में बनी आर०सी०सी० भी तोड़ गयी इससे ग्रामीणों को रास्ते की समस्या हो गई, ग्राम प्रधान पर अन्य ग्रामीणों आलिम, रिजवान, ने भी पैसा गबन करने आरोप लगाए।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कल तीर्थ नगरी में मनाई जाएगी जगतगुरु आद्य भगवान शंकराचार्य जी की जयंती

तीर्थ नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को मनाई जाएगी जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  श्री जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के कार्यालय मानव कल...