ऋषिकेश महाविद्यालय में एन०सी०सी० भर्ती के पहले दिन हुआ 100 नये कैडेट्स का चयन ऋषिकेश, 09 नवम्बर।( दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) श्री देव सुमन के कैंपस महाविद्यालय ऋषिकेश में सामवार से लेकर मंगलवार तक एनसीसी के नवीन कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया होनी तय हुई है। एनसीसी भर्ती के पहले दिन 100 नए कैडेट्स का चयन किया गया। चयन से पहले नये छात्र-छात्रओं को शारीरिक (पुश उप, दौड़ अन्य व मानसिक, मौखिक परीक्षा) दोनों प्रकार से परीक्षा मे सफल होना था। चयन होने वाले नये कैडेट्स में अधिकतर कैडेट्स 60 प्रतिशत से अधिक अंकों वाले हैं। महाविद्यालय के एनसीसी के ए०एन०ओ० डॉ. सतेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि छात्र संघ महाविद्यालय ऋषिकेश की मांग पर मंगलवार को भी भर्ती प्रक्रिया आरम्भ रहेगी व साथ ही 50 प्रतिशत से अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं को भी अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर एनसीसी के सीनियर कैडेट्स रोहित पैन्यूली, योगेश कुमार, संतोषी थापा, आयुष, आशीष, प्रशांत, साक्षी, मानशी, शिखा, महक, मंजीत, मयंक रैवानी आदि मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम जमालपुर कला में भाजपाइयों ने सुनी मन की बात

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के बूथ नंबर 41 पर सुनी गई मन की बात  बूथ नंबर 41 के अध्यक्ष हिमांशु सैनी के आवास पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्...