हरिद्वार /अजीत पुर 9 नवम्बर (धर्मेंद्र चौहान संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) गांव अजीतपुर में अर्णव गोस्वामी को जो जेल में बंद करने के खिलाफ विरोध प्रकट किया , महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका गया है विरोध प्रदर्शन मे सभी लक्सर क्षेत्र के निवासी युवाओ ने भाग लिया। युवाओ ने अर्नव गोस्वामी को साजिशन जेल में बंद करनेकी घोर निंदा की है तथा महाराष्ट्र सरकार सेउनको तुरंत रिहा करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन मे मनीष चौहान पंकज चौहान वर्षांत ,दिनेश कश्यप, रोहित सचिव मोहित, कश्यप सोनू, चौहान ,सोनू प्रजापति, आदर्श, आदेश, अवधेश कुमार चौहान उप ग्राम प्रधान, राज कश्यप आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सोमवार को वानप्रस्थ आश्रम में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

*मेदान्ता का नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आर्य वानप्रस्थ आश्रम में 26 को* हरिद्वार। मेदान्ता हास्पिटल नौएडा की ओर से इंटरनेशनल गुडविल सोसाइ...