लक्सर/ रायसी20 नवम्बर (पवन आर्य सवांददाता गोविंद कृपा लक्सर) रायसी में वैश्य समाज की ओर से कुंवर दिव्य प्रताप का भव्य स्वागत वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप गोयल के आवास पर हुआ जिसमें प्रदीप गोयल ने कहा कि वैश्य समाज खानपुर विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन के साथ है और यथा सम्भाव मदद के लिए वैश्य समाज रायसी विधयाक जी के साथ है। जिसमें मंच का संचालन सहकारी समिति के चेयरमैन श्रवण गोयल ने किया वैश्य समाज के जगदीश गर्ग,राजेंद्र सिंघल, विपिन गोयल,पंकज सिंघल,प्रदीप सिंघल,मोहित गोयल,मनोज गर्ग, अलकेश गोयल, सुमित गर्ग,मनोज मित्तल,रजनीश गोयल,वैभव सिंघल, इलू गुप्ता,नितिन गोयल,सुमित गोयल,अंशुल गोयल,उज्जवल गोयल,आदि ने उनका स्वागत किया वक्ताओ ने कहा कि कुँवर भैया " में जो प्रतिभा जनता ने, व हमने देखी, वास्तव में , परिपक्व सोच, शालीन व्यवहार के साथ उनमे ऊर्जा भी है। उनमे दीन-हीन-दुखियारों हेतु करुणा-भाव, शांति से उनके दुःख का संज्ञान लेना, भविष्य जनता के मन मे "उम्मीद" जगाता है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...