हरिद्वार 20 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भूपतवाला के वार्ड नंबर 3 में पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयासों से पेयजल निगम और गंगा प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने शुरू किये क्षति ग्रस्त सीवर चैम्बरो के मरम्मत के कार्य। मुखिया गली,राम गढ, और दुर्गा नगर के निवासी काफी दिनों से परेशान थे जिन्हें अब गंदगी और सीवर ओवर फलो की समस्या से निजात मिलेगी । पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने बताया कि क्षेत्र मे विकास कार्य चल रहे कही कही कुछ समस्याऐ आ जाती उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाता है क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बरो की मरम्मत कार्य भी उसी विकास कार्यो का एक हिस्सा हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...