सरकार की ओर से नौकरी और आश्रय की की गई पेशकश, हंसी ने अपने और बच्चे के लिए केवल मांगा आशियाना।बाकी पेशकश के लिए सोच कर बताऐगी हंसी हरिद्वार 20 अक्टूबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) ।हरिद्वार मे यूँ तो सैकड़ों भिखारी भीख मांग कर गुजारा करते हैं और उनकी इच्छाऐ। भी अनंत हैं। लेकिन कल से चैनल और अखबारो की सूर्खिया बनी कुमाँऊ यूनिवर्सिटी की डबल एम ए और वाईस प्रेसीडेंट रही हंसी जो लम्बे समय से शिव मूर्ति के आस पास भिखारी के रूप में जीवन यापन कर रही थी। जब उसके भाग्य ने फलटा खाया तो सरकार उसे मदद करने उसके पास पहुँच गई। उत्तराखंड के संवेदनशील मुख्य मंत्री तक जब हंसी का मामला पहुंचा तब उन्होने ने महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य को हरिद्वार भेजा और भगत सिंह चौक स्थित नेहरू युवा केन्द्र में हंसी से मुलाकात की और उसे अपने विभाग में नौकरी का प्रस्ताव दिया। साथ ही घर और बच्चे के लिए पढाई की व्यवस्था करने का भी वायदा किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...