*गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय मोहन प्रसाद थपलियाल के घर तपोवन एवं ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय कुलदीप सिंह चौहान के घर सलूड_ डूंगरा जाकर शोक संतप्त परिवार के परिजनों को ढाढस बंधाया*। कर्ण प्रयाग 20 अक्टूबर (सुभाष चमोली संवाददाता कर्ण प्रयाग) गढ़वाल सांसद माननीय तीरथ सिंह रावत ने अपने भ्रमण के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष एवं बद्री केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मोहन प्रसाद थपलियाल के घर तपोवन एवं ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष स्वर्गीय कुलदीप सिंह जी के घर सलूड डूंगरा जाकर शोक संतप्त परिवार परिजनों को ढांढस बधाया और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री मोहन प्रसाद थपलियाल जीने पार्टी की सेवा बहुत लंबे समय तक की वह सरल स्वभाव के धनी मृदुभाषी और राजनीति की परख रखने वाले महान कार्यकर्ता थे भारतीय जनता पार्टी इनके स्वर्गवास होने के बाद बहुत लंबे समय तक जनपद चमोली में इनके स्थान की भरपाई नहीं कर पाएगी वही उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कुलदीप सिंह चौहान युवा कर्मठ एवं जुझारु कार्यकर्ता थे। भारतीय जनता पार्टी उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करेगी इस अनहोनी घटना से पूरी भारतीय जनता पार्टी सदमे में है पार्टी की बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना असंभव है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के बताए पद चिन्हों पर आगे बढ़ेंगे। और शोक संतप्त परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी की ह्रदय वेदना सद्भावना है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चमोली रघुवीर सिंह बिष्ट वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फरकिया रावत। जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद लंबूरी भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव प्रसाद सेमवाल तारा थपलियाल नीतीश चौहान नितिन व्यास प्रवेश डिमरी विधायक प्रतिनिधि सुभाष डिमरी मदन सिंह फरस्वान बलवीर सिंह बिष्ट सांसद प्रतिनिधि किशोर पवार कार्यालय प्रमुख राकेश सिंह भंडारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजया रावत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष खतौनी रावत ललिता देवी देवेश्वरी कपरुवाण विजय सती विजय रावत भूपाल सिंह रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...