हरिद्वार 19अक्टूबर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के बूथ नंबर 5 की बैठक विश्वनाथ धाम भूपतवाला हरिद्वार में हुई । आज भाजपा की महिला मोर्चा का गठन किया गया । जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने की । जिसमें भारी तादाद में महिलाओं ने भाग लिया । उस चुनावी बैठक में कांग्रेस की साध्वी तेजस्वी जो कांग्रेस में वार्ड अध्यक्ष हैं एवं कांग्रेश की वार्ड मंत्री कृष्णा सैनी ने भाजपा की रीति नीति एवं विचारधारा तथा मदन कौशिक जी की कार्यप्रणाली एवं विकास को देखते हुए कांग्रेस को छोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता की ग्रहण की इस अवसर पर वीरेंद्र तिवारी ने कहा की माननीय मंत्री जी के विकास कार्यों को देखते हुए हरिद्वार की अधिकतम महिलाओं का रुझान भाजपा की ओर बढ़ रहा है और ग्रहणी भारी संख्या में भाजपा की सदस्यता ले रही है साध्वी तेजस्वी ने कहा की मदन कौशिक के प्रयास से ही उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल बन रहा है । इसके अलावा अंडर ग्राउंड गैस की लाइन पड़ रही है , अंडरग्राउंड बिजली की लाइन पड़ रही है । जहां शिविर लाइन नहीं है वहां सिविर लाइन पड़ रही है , पानी की व्यवस्था सुचारू की जा रही है , सड़कों का निर्माण हो रहा है , हरिद्वार जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है , मेट्रो लाइन का कार्य शुरू होने वाला है इसके अलावा हरिद्वार हर की पौड़ी के घाट ,सुभाष घाट ,अटल घाट का सौंदर्य करण हो रहा है ,इतना विकास होते हुए हम लोगों ने आज तक नहीं देखा है इसलिए हम भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं । चुनावी बैठक का संचालन वार्ड दो की लोकप्रिय पार्षद श्रीमती सुनीता शर्मा एवं विदित शर्मा ने किया बैठक में भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष सीताराम बड़ौनी एवं मुकेश पुरी ने भी भाग लिया चुनाव माननीय मंत्री जी के पीआरओ मोहित प्रजापति की देखरेख में हुआ ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...