हरिद्वार 19 अक्टूबर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद हरिद्वार में नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार की ओर से जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता D. D . O द्वारा की गयी। नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के जिला युवा समन्वयक हिमांशु सिंह द्वारा नेहरू युवा केंद्र द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई व जिला स्तर के सभी विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार व मनोज पाल व ललित कुमार, रोहित कुमार, तनुज आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...