Subscribe To
मंत्री पयर्टन सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण सतपाल महाराज ने आज आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण को लेकर एक बैठक प्रेमनगर आश्रम में की। बैठक में रानीपुर विधायक आदेश चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष जय पाल सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। सिंचाई मंत्री नेे जनपद में आपदा की तैयारी और मानसून में शहर की जलभराव की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन और विभागों की ओर से किये गये उपायों के बारे में जानकारी ली, । जिलाधिकारी सी0 रवि शंकर ने बताया कि शहर मे चल रहे विकास निर्माण कार्यो से जलभराव की समस्या ज्यादा है लेकिन जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां अस्थायी विकल्पों से तत्काल जल निकासी कर लिया जाता है। ऐसे स्थानों पर पम्प लगाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की गयी है। दीर्घावधि में स्थायी समाधान के लिए ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है। बाढ़ की दृष्टि सेे चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में 12 बाढ़ चौकियां बनायी गयी है जो 24 घंटे सक्रिय रहती है। आपदा की स्थिति में संचार सुदृढिकरण के तहत 6 सेटेलाइट वायरलेस चौकी की व्यवस्था की गयी है। खोज बचाव के लिए 200 प्रशिक्षित आपदा मित्रों को सुरक्षा उपकरण किट सहित तैयार किया गया है। छ संवेदनशीन क्षेत्रों में सायरन सिस्टम लगाये गये हैं जिनको बढ़ाया जायेगा। ये सायरन लोगों को आगाह करेंगे कि खतरा है और प्रशासन द्वारा चिन्हित शेल्टर की तरफ लोगो को जाना है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कोविड 19 चिकित्सालयों में विशेष साफ-सफाई, एवं उचित खान पान व्यवस्था बनाने, बरसात के दौरान नालों की सफाई/पाइप लाइनों से घास कूड़ा हटाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये जिससे जलभराव की समस्या न रहे। उन्होंने विद्युत तारों के भूमिगत किये जाने के कार्य में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की रिर्पोट मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग नियमानुसार गुणवत्ता युक्त कार्य करें। कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जनपद में बढ़ते स्मैक नशे से युवाओं को बचाने के लिए अभियान चलाकर कार्य करने को कहा। स्मैक बिक्री को रोकने के लिए छापेमारी के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी श्री केके मिश्र, अपर मेला अधिकारी कुम्भ श्री ललित नारायण मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित सभी एसडीएम, सिंचाई और आपदा प्राधिकरण विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। ।
Featured Post
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी
लंढौरा रुड़की 19 मई राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment