हरिद्वार ग्रामीण 15 अगस्त (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) जन कल्याण सेवा समिति गणपति जमालपुर कंला के संयोजन में आयोजित ध्वजारोहन समारोह में भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनीता वर्मा ने ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजराणा के साथ ध्वजारोहण रोहन कर क्षेत्रवासियो को स्वतंत्रता दिवस की बँधाई दी इस अवसर पर आयोजन मंडल के अनुज सैनी अमित त्रिपाठी खुशाल सिंह जीना, अध्यक्ष हरीश मनौला, उपाध्यक्ष सत्येंद्र गोदियाल, सचिव उमेश जोशी, सह सचिव रूबी तोमर, कोषाध्यक्ष मनोज चौहान, संगठन मंत्री नीरद चमोली, मीडिया प्रभारी अनुपम राठौर समाजसेवी संजय वर्मा, बीसी शेखावत, रेणु त्यागी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रेस क्लब हरिद्वार में मनाई गई नारद जयंती

* राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि,हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े रहे : डॉ. सुलेखा डंगवाल*  -नारद जयंती कार्यक्रम आयोजित हरिद्वार 18 म ...