प्रहार बाक्सिंग क्लब और कोच किशन सिंह मेहर को है समाज के सहयोग की आवश्यकता, रूडकी 18 जुलाई (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) बाक्सिंग खेल में अतंर्राष्टरीय स्तर तक पहुंचने वाले सेना के रिटायर सूबेदार किशन सिंह मेहर और उनके प्रहार बाक्सिंग क्लब को बाक्सिंग के खेल में नयी प्रतिभाओ को तलाशने और तराशने के लिए समाज के सहयोग की नितान्त आवश्यकता है। किशन सिंह मेहर के इस अभियान को समाज के कुछ जागरूक नागरिको का साथ मिला है रामजी कंसल, डा0 अमन, पार्षद प्रमोद पाल आदि ने स्वयं और समाज से सहयोग करवाने का संकल्प लिया है साथ ही हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तराखंड बाक्सिंग एसोशिएसन के अध्यक्ष डा0 विशाल गर्ग ने भी प्रहार बाक्सिंग क्लब और इंटरनेशनल खिलाड़ी किशन सिंह मेहर की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...