हरिद्वार 18 जुलाई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) शनिवार और रविवार को लाक डाउन की घोषणा का महालक्ष्मी व्यापार मंडल ने लाभ उठाते हुए पार्षद विनीत जौली के सहयोग से पूरे वार्ड को सेनेटाइज करवाने का काम शुरू किया पहले चरण में गुरुद्वारा सिंह सभा के सामने के बाजार में दवाई का छिडकाव करवाया। व्यपार मंडल के इस अभियान का दुकानदारो और क्षेत्र के निवासीयो ने स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...