समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के नेतृत्व मे नेपालीयो को वितरित की राशन किट

*जिला हरिद्वार के ग्राम बोंगला मे नेपाल के फंसे प्रवासियों को भारत विकास परिषद द्वारा मुहैया कराया गयी राशन किट*


*लॉकडाउन के चलते निरन्तर सेवा कार्य कर रही भारत विकास परिषद द्वारा सिडकुल मेन्यूफेकच्यूरर्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखण्ड की प्रेरणा से नेपाल से सूचना प्राप्त होने पर आज संस्था की हरिद्वार शाखा के पूर्व अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश चंद्र ओहरी,  पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड.राजकुमार चौहान, प्रांतीय उपाध्यक्ष कुलभूषण सक्सेना, श्रीमती प्रवीण अरोड़ा शाखा अध्यक्ष, सतीश अरोड़ा, अरुण कुमार दादू, ए पी एस तोमर, विजय सेठी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अन्नू कक्कड़ एवं संगीता गिरी ने जिला हरिद्वार में लॉकडाउन के कारण ग्राम बोंगला में फंसे प्रवासियों को भोजन व्यवस्था हेतु राशन किट प्रदान की | प्रवासियों द्वारा बताया गया की लॉकडाउन के कारण उन्हें कई दिनों से कठिन परिस्थियों का सामना करना पड रहा था | ऐसे में भारत विकास परिषद के पदाधिकारीयों द्वारा उनकी मदद किया जाना बहुत ही पुण्य का कार्य है | संस्था के पूर्व अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने बताया की मानवता एवं पुण्य कार्यों के लिए भारत विकास परिषद संस्था सदैव तत्पर रहती है एवं हरिद्वार की बहुत सी  सामाजिक संस्थाएं हरिद्वार एवं अन्य क्षेत्रो में जरूरतमंद लोगो की मदद करके पुण्य का कार्य कर रही है* 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...