लायंस क्लब हरिद्वार मंदाकिनी का चुनाव

लायंस क्लब हरिद्वार मंदाकिनी के अध्यक्ष बने वरिष्ठ समाजसेवी विरेन्द्र शर्मा 


महेन्द्र अरोड़ा सचिव और एस एस बेदी बने कोषाध्यक्ष 


हरिद्वार 11 म ई  (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  तीर्थ नगरी हरिद्वार की अग्रणी समाजिक संस्था लांयन्स क्लब हरिद्वार मांदाकिनी के चुनाव में वरिष्ठ समाजसेवी विरेन्द्र शर्मा को अध्यक्ष चुना गया साथ ही महेन्द्र अरोड़ा सचिव और एस एस बेदी कोषाध्यक्ष चुने गए। निवर्तमान अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, दलजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा आदि ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बँधाई दी। लायँन्स क्लब हरिद्वार मंदाकिनी के संस्थापक अध्यक्ष राम शरण चावला के निर्देशन और निवर्तमान अध्यक्ष सर्वजीत सिंह के संयोजन में नव कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें क्लब के पूर्व अध्यक्ष रहे वरिष्ठ समाजसेवी और अब तक 58 बार से अधिक रक्त दान कर चुके विरेन्द्र शर्मा को पुनः क्लब की बाग डोर सौपी गई। अध्यक्ष चुने जाने के बाद विरेन्द्र शर्मा (बल्ली भाई) ने अपने सभी सहयोगीयो, साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्लब ने  संस्थापक अध्यक्ष राम शरण चावला के निर्देशन में नेत्र दान के क्षेत्र में विशेष कार्य किया है जिसकी लायंस क्लब इंटरनेशनल ,देश की सामाजिक संस्थाओ ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है ऐसे मानवीय कार्य को आगे बढाया जाएगा।        उन्होने ने रक्तदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए अन्य सामाजिक गतिविधियों को भी आगे बढाने का वायदा किया। विरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र अरोड़ा, एस एस बेदी को उनके मित्रों और समाजसेवी संस्थाओ ने बँधाई दी़।  पार्षद अनिरूद्ध भाटी, महावीर वशिष्ठ, कन्हैया खेवडिया, गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा,पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी, व्यपारी नेता कैलाश केशवानी, पत्रकार संजय वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी दीपांशु विधार्थी, गगन नामदेव, श्याम अदलखा, आदि ने बँधाई दी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...