10वें दिन भी जारी है सेवा कार्य

नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार ने 455 लोगों को बाँटे भोजन के पैकेट 


हरिद्वार 14 अप्रैल (विरेन्द्र शर्मा सवांददाता गोविंद कृपा 2) नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार ने 10वें दिन लालजी वाला पार्किंग में 455 भोजन के पैकेट वितरित किये। प्रशासन के निर्देशानुसार नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार के संचालक राजेन्द्र राय के संयोजन में विगत 10 दिनों से जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन, सेनिटाईजर और मास्क वितरित किए जा रहे हैं 10वें दिन प्रबंधक ओनकार राय, कमलाकांत उपाध्याय, विद्या शंकर, प्रवीण कुमार, सरोज प्रसाद आदि ने लालजी वाला पार्किंग में यात्रीयो, फक्कडो, और झुग्गी, झोपडी में रहने वाले लोगों को भोजन पैकेट और सेनिटाईजर वितरित किये।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...