देश भक्त खिलाड़ी को सलाम

अपने लिए जिये तो क्या जिये, तू जी ए दिल जवाने के लिए


27 वर्षिय विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी  "सादिओ माने सेनेगल" (पश्चिम अफ्रीका) हैं
इनकी कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख रुपये है ।
 इन्हें कई जगह पर टूटे हुए फोन के साथ देखा गया
एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं उसे ठीक करवा लूंगा, जब उनसे पूछा गया कि आप नया क्यों नही ले लेते, तब उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ, 10 फरारी , 2 जेट प्लेन , डायमंड घड़ियां खरीद सकता हूँ । लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ....?
मैंने गरीबी देखी है, 
मैं पढ़ नही पाया था
  मैंने स्कूल्स बनवाये हैं ताकि लोग पढ़ पाए, 
मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था, अच्छे कपड़े नही थे, खाने को नही था । आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं |


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारी बारिश में डीएम एस एस पी ने जवानों का बढ़ाया हौसला कांवड़ियों को बांटे फल

* भारी बारीश के बीच कांवड़ मार्ग एवं सिटी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे डीएम एवं एसएसपी* *अलकनंदा तिराहे सहित विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर जवानों ...