शातिं पूर्ण प्रदर्शन रैली की तैयारी पूर्ण

*गुरुकुल बचाओ गुरुकुल बढ़ाओ*


*तैयारियाँ मुकम्मल जिम्मेदारियां सौपी*
 गुरुकुल पर किए गुंडों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किए जाने वाले लगातार प्रयासों के विरुद्ध में और समाज में ऐसे अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति की आज दिनाँक 23 फरवरी को निकालने वाली शोभायात्रा रैली की जिम्मेदारियां सौपी गयी।तथा तेयारियाँ  मुकम्मल हुई। 
समिति के बैनर तले आर्य समाज, आर्य निर्मात्री सभा,  और हिन्दू समाज के संगठनों और हरिद्वार के साधु महात्माओं के द्वारा रैली और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । शांतिपूर्वक तरीके से निकलने वाली रैली गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर परिसर से प्रारंभ होकर सिंहद्वार, रानीपुर मोड़ ,ऋषिकुल,देवपुरा,सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय  पहुंचकर ज्ञापन सौंपेगी । 


 गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों को शांतिपूर्वक रैली को  रोकने के लिए छात्रवृति घोटालेबाज और भूमाफिया के गुंडों द्वारा बार बार धमकियां मिल रही हैं ।इनमें से कुछ महाविद्यालय के गेट पर अपने आपको पदाधिकारी बताकर धरना दे रहे हैं । ऐसी स्थिति में उनके द्वारा शांतिपूर्वक रैली में झगड़ा कर व्यवधान उत्पन्न होने के साथ माहौल खराब करने की बात भी नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। 
समिति ने प्रशासन से मांग की यदि शांतिपूर्वक ढंग से निकलने वाली रैली में विरोधियों द्वारा कोई व्यवधान  या रुकावट उत्पन्न कर माहौल खराब किया गया ,तो इसके लिए जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होगी। जिससे देश के सामान्य नागरिक शांतिपूर्ण तरीके से अपने ऊपर जो रहे अत्याचारों की खबर देश और समाज को दे सके।
बैठक में सभी लोगों ने मांग की कि ऐसे लोगों को चिंहित कर हिरासत में ले। जिससे रैली शांति पूर्वक निकल सके । 
इस बैठक में  समिति के संयोजक स्वामी यज्ञमुनि सरस्वती, मंत्री विजय पाल सिंह,स्वामी विश्वानंद,स्वामी सुचेतनानंद सरस्वती,तेज प्रकाश,अंकित चौहान अभिनव,गौतम खट्टर, अंकित चौधरी, चेतन कोचर ,करण सिंह जगपाल सिंह ,राघविंद्र सोनी,अभिषेक चौहान,पंकज चौधरी ,अमित सैनी, सुखबीर सैनी, मास्टर धर्म सिंह ,सनी शास्त्री ,रिशव आर्य, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । 


बैठक की अध्यक्षता बलवंत सिंह मुख्य अधिष्ठाता गुरुकुल तथा संचालन अंकित आर्य एडवोकेट  ने किया ।


*गुरुकुल बचाओ, गुरुकुल बढ़ाओ*


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...