मोदी जी के मन की बात


  • *मुरादाबाद के सलमान बने मोदी जी की पसंद 

  • (डा0 राजीव मुरादाबाद )


पीएम मोदी के मन की बात में मुरादाबाद के बेटे की प्रशंसा, खुशी से झूम उठा गांव*


दोनों पैरों से दिव्यांग सलमान जब नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे थे, तब उन्होंने शायद ही सोचा होगा कि यही कमजोरी उनकी इतनी बड़ी ताकत बन जाएगी कि आने वाल समय में वह दूसरों को सहारा देंगे। मुरादाबाद से 12 किलोमीटर दूर काशीपुर मार्ग पर स्थित छोटे से गांव हमीरपुर में आज खुशी का झोंका दौड़ पड़ा है। 


प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रसारित होने के बाद हमीरपुर गांव की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है।तमाम आलोढ़नों और झकोरों के सामने डट कर अपने दिव्यांग पैरों से सफलता की सीढ़ी चढ़ने वाले सलमान के हौसले से प्रधानमंत्री मोदी भी आश्चर्यचकित हैं। सलमान के संघर्ष और सफलता का जिक्र आज उन्होंने अपने कार्यक्रम में किया। 


सलमान हमीरपुर गांव की प्रधान हुस्न जहां के बेटे हैं। दोनों पैरें से दिव्यांग सलमान ने पढ़ाई के बाद जब नौकरी की तलाश शुरू की, तो उनकी दिव्यांगता के कारण हर जगह से उपेक्षा मिली। समाज के इस चेहरे ने सलमान को झकझोरा तो जरूर, लेकिन हरा नहीं पाया। दिसंबर 2019 में उन्होंने नौकरी के लिए हाथ फैलाने के बजाय अपने जैसे दिव्यांगों को नौकरी देने की ठानी।


सलमान ने अपनी कमजोरी को ताकत बनाया और अपने जैसे दूसरे लोगों का सहारा बन गया। इसके लिए उन्होंने अपने गांव में पांच लाख रुपये लगाकर किराए के मकान में टारगेट नाम की कंपनी खोली। चप्पल और डिटर्जेंट बनाने का काम शुरू कर दिया। छह महीने पहले से सलमान ने मार्केटिंग शुरू की।
अब उनका कारोबार साथियों का वेतन निकालकर लाभ में पहुंच गया है। उनके कारखाने में अब तक 30 दिव्यांग रोजगार से जुड़ गए हैं। उनहें स्वरोजगार भी सिखाया जा रहा है, ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें। 


सलमान बताते हैं कि उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कई साल तक कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली तब भी उन्होंने हार नहीं मानी। आज पीएम के मुंह से तारीफ सुनने के बाद से सलमान, परिवार और गांव वाले खुशी से झूम उठे हैं। 


बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले पीएमओ ने मुरादाबाद के अधिकारियों से सलमान के बारे में जानकारी मांगी थी। सलमान लंबे समय से फैक्ट्री के लिए लोन मांग रहे थे, लेकिन लोन पास नहीं हो पा रहा था। कुछ दिनों पहले अधिकारी उनके घर पहुंचे और लोन मंजूर होने की जानकारी दी। सलमान की मां हमीरपुर की वर्तमान प्रधान हैं। उनसे पहले सलमान के पिता मोहम्मद अच्छन इस गांव के प्रधान रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...