हरिद्वार सारा खुदा पड़ा है

हरिद्वार में चारों तरफ गड्डे ही गड्डे, जीना दूभर, लोगों में आक्रोश उत्पन्न
हरिद्वार, (पंजाब केसरी)ः हरिद्वार शहर में इन दिनों चल रहे तमाम विद्युत, पेयजल, सीवर, नैचूरल गैस अंडरग्राउण्ड पाईप लाई के निर्माण कार्य लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। यह पता ही नहीं चल रहा है कि सड़कों में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क। लोगों के लिए चलने लायक तक सड़क नहीं बची है, साथ ही रोजाना लगने वाला जाम एवं गड्ढों से उठने वाली धूल के चलते लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में जरूर आ रहे हैं, जिसके चलते लोगों में सरकार के प्रति खासा रोष उत्पन्न है। हरिद्वार में इन दिनों अंडरग्राण्उड विद्युत-गैस पाईप लाईन, फोर लेन, ओवर ब्रिज सहित अमृत योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते हरिद्वार शहर चारों ओर से खुदा पड़ा है। चारों ओर से खुदी पड़ी सड़कों एवं गलियों के कारण चैबीसो घंटे जाम से स्थानीय लोगों सहित यहां दूर-दराज से आ रहे तीर्थ यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, लोगों का आरोप है कि बगैर किसी प्लानिंग और बेढंगे तरीके से सड़कें खोदी गयी हैं, साथ ही जिन स्थानांें पर गड्डे खोदकर विद्युत केबल व पाईप डाले गए हैं, वहां ठीक प्रकार से उन गड्डों का भराव नहीं किया गया है, जिससे आने वाले बरसाती दिनों में गंभीर स्थिति उत्पन्न होना लाजमी है, जिसके दुष्परिणाम की सोचकर लोगों ने इसके लिए यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया है। बताते चलें कि हरिद्वार शहर में आगामी 2021 में महाकुंभ मेला आयोजित होना है, हालांकि कुम्भ मेला शुरू होने में अभी 8 से 10 माह का समय शेष है, लेकिन जिस प्रकार से हरिद्वार शहर में निर्माण कार्य चल रहे हैं, उससे तो ऐसा प्रतीत नहीं होता की समय पर सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, वो बात अलग है कि सत्तारूढ दल से जुड़े लोग मियां मिठठू बन दिसम्बर, 2020 तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने का दंभ मीडिया के सामने भर रहे हैं। खैर यह तो आने वाली दिसम्बर 2020 ही बताएगी कि इनके दावे कितने कारगर सिद्ध होते हैं या फिर सब हवा-हवाई ही रहेगा।भाई संजय चौहान जी की कलम से पत्रकार पंजाब केसरी 
------------------------------


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...